Corona Vaccine: Mumbai में वैक्सीनेशन के लिए लंबी कतार, घंटों करना पड़ रहा इंतजार | वनइंडिया हिंदी

2021-04-29 118


Vaccination work is also going on in the country amid the growing crisis of Corona. The corona virus crisis is continuously increasing in Maharashtra. But in the midst of this crisis, the shortage of vaccine has also raised the concern of the government. Daily there is a feeling of out of stock out of many centers. Whereas, where the vaccine is being installed, such a large number of people are arriving that they have to wait for their numbers in queues for hours. Even before the start of the third phase, similar long queues of people were seen outside the NESCO Center in Mumbai. People were seen waiting for their turn in the hot sun.'

देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है। लेकिन इस संकट के बीच वैक्सीन की किल्लत ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रोजाना कई सेंटरों के बाहर स्टॉक खत्म होने का बोर्ड लग रहा है। जबकि जहां वैक्सीन लग रही है वहां इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं कि उन्हें घंटों कतार में अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। तीसरे चरण की शुरुआत से पहले ही मुंबई के नेस्को सेंटर के बाहर लोगों की ऐसी ही लंबी कतार देखने को मिली।लोग कड़ी धूप में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए

#CoronaVaccine #Mumbai

Videos similaires